Kitadih, Jamshedpur में शेरू खान के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जहां अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह में पूर्व विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

Jamshedpur: रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद कीताडीह स्थित शेरू खान के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माहौल खुशियों से भर गया, जहां समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे थे।

गणमान्य अतिथियों का सम्मान

इस विशेष अवसर पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य कविता परमार, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और समाजसेवी संतोष चौबे उपस्थित रहे। शेरू खान ने इन सभी अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

खास पकवानों से सजी महफिल

ईद के इस खास मौके पर मेहमानों के लिए पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। सेवई, लच्छा, ड्राई फ्रूट, फल और मिठाइयों से सजी दावत में सभी ने स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया।

समाज में भाईचारे का संदेश

इस समारोह में मौजूद सभी लोगों ने आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने ईद मिलन को एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया।

शेरू खान और उनकी टीम के सहयोग से यह ईद मिलन समारोह यादगार बन गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।