Jamshedpur : स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने साकची कालीमाटी रोड स्थित अपने कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का नेतृत्व नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत खुदीराम बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई। पूरा वातावरण “खुदीराम बोस अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारों से गुंजायमान रहा।
नमन संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा, “खुदीराम बोस देश की आज़ादी के लिए फांसी के फंदे को मुस्कुराकर गले लगाने वाले सबसे कम उम्र के वीर सपूत थे। उनका बलिदान हमें सिखाता है कि राष्ट्रहित से बड़ा कोई धर्म, कोई कर्तव्य और कोई लक्ष्य नहीं।”
मुख्य अतिथि स्वामी सोमेश्वरानंद ने कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि अमिताभ चटर्जी ने कहा कि खुदीराम बोस का नाम इतिहास के पन्नों में सदैव अमर रहेगा, वहीं शैलेंद्र कुमार सिंह ने उनके संघर्ष को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह, पूर्व सैनिक परिवार के वरुण कुमार, सरदार बलविंदर सिंह, नीरू सिंह, रामकेवल मिश्रा, धनुर्धर त्रिपाठी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया। इस अवसर पर नमन परिवार के सैकड़ों सदस्यों ने देशभक्ति की भावना को और प्रबल करने का प्रण लिया।
