श्रावण मास में शिवभक्तों की सेवा को समर्पित “टीम एक सेवा” का सेवा शिविर प्रारंभ  मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन, कांवरियों के लिए जल-पेय, उपचार व विश्राम की व्यवस्था

SHARE:



दुम्मा बॉर्डर, झारखंड | 11 जुलाई 2025
श्रावण मास के पावन अवसर पर भगवान शिव की आराधना में लीन कांवर यात्रियों की सेवा हेतु “टीम एक सेवा संस्था” द्वारा दुम्मा बॉर्डर कांवरिया पथ पर एक भव्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य का शुभारंभ बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्री श्रवण कुमार ने किया।

सेवा शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, “शिवभक्तों की सेवा करना स्वयं भगवान शिव की सेवा के समान पुण्य कार्य है। यह आयोजन सामाजिक समर्पण और धार्मिक भावना का श्रेष्ठ उदाहरण है।”

इस आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था संस्था के अध्यक्ष श्री अजय कुमार के नेतृत्व में की गई। उन्होंने कहा कि यह शिविर पूरी तरह गैर-राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक भावना से प्रेरित है और इसका उद्देश्य कांवरियों की यात्रा को अधिक सुरक्षित और सहज बनाना है। अजय कुमार ने बताया कि संस्था इस सेवा कार्य को हर वर्ष और अधिक विस्तार के साथ जारी रखने की योजना बना रही है।

शिविर में शुद्ध पेयजल, प्राथमिक उपचार, विश्राम स्थल और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, जिससे कांवर यात्रा पर निकले श्रद्धालु भक्ति के साथ अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

इस अवसर पर संस्था के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें हेमंत कुमार, अनंत सिंह, कुंती भारती, विजय पांडे, ममता वाजपेई और मनोज कुमार प्रमुख रहे।

शिविर की गरिमा बढ़ाने पहुंचे झारखंड जदयू के प्रदेश सचिव श्री बेनी माधव झा, श्री सतीश दास, श्री ओंकार यादव, श्री सुमीत सिंह सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

“टीम एक सेवा” संस्था की यह पहल क्षेत्रीय स्तर पर धार्मिक श्रद्धा और सामाजिक सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण बनती जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें