सुरक्षाकर्मियों पर हमला, लोहे का गेट तोड़ा
Chaibasa:जहां एक ओर पुलिस अधिकारी सरहुल पर्व का आनंद ले रहे थे, वहीं दूसरी ओर चाईबासा के संप्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) में बाल बंदी बवाल मचा रहे थे। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से मारपीट की, तोड़फोड़ मचाई और भागने की साजिश रची। इस पूरे हंगामे के बीच 15 से अधिक बाल बंदी फरार हो गए। यह घटना मंगलवार शाम लगभग 6 बजे की बताई जा रही है।
मानसिक रूप से विक्षिप्त कैदी बना उपद्रव की वजह
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को बाल बंदी खेल रहे थे, तभी एक कैदी, जो पिछले तीन दिनों से मानसिक रूप से अस्थिर था, अचानक हंगामा करने लगा। गार्ड उसे नियंत्रित करने के लिए जैसे ही अंदर घुसा, अन्य बंदियों ने उसे घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद लोहे का गेट तोड़ दिया और सभी बाहर आ गए।
सीसीटीवी कैमरे तोड़े, सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला
सुरक्षा कर्मियों ने जब भागने की कोशिश कर रहे बाल बंदियों को रोकने का प्रयास किया, तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। बाल बंदियों ने संप्रेक्षण गृह के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और मुख्य गेट की कुंडी तोड़कर बाहर निकल आए।
फरार बंदियों की तलाश में जुटी पुलिस
मौका पाकर 15 से अधिक बाल बंदी चाईबासा और सरायकेला की ओर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया और पूरे इलाके को चौकसी के घेरे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार बाल बंदियों को पकड़ लिया जाएगा।
