
जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सरना धर्म कोड की वर्षों पुरानी मांग को लेकर प्रस्तावित जिला स्तरीय प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय पार्टी की केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार गुरुवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में हुई संयोजक मंडली की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी ने की।

बाघराय मार्डी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय देशहित को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा, “झामुमो का हर कार्यकर्ता देश की एकता और रक्षा के लिए समर्पित है। इस कठिन समय में हम केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध उठाए गए कदमों का समर्थन करते हैं।”

उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय को “समयोचित और दूरदर्शी” बताया।
बैठक का संचालन सुनील कुमार महतो ने किया। मौके पर शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
