बिष्टुपुर पंचभवन चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, पांच शातिर चोर गिरफ्तार

SHARE:

Jamshedpur : बिष्टुपुर के डायगनल रोड स्थित पंचभवन में 10 जुलाई की रात हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने सफल खुलासा कर लिया है। चोरी की इस घटना में शामिल पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने लाखों रुपये के आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

एसआईटी ने की त्वरित कार्रवाई

एसएसपी पियूष पांडेय के निर्देश पर गठित विशेष अनुसंधान दल (SIT) ने डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:

रोहित राव उर्फ लल्ला

विकास दास उर्फ अंडा बच्चा

अमन कुमार उर्फ गोरी/राहुल

आकाश पात्रो उर्फ एजे

रजनीश लाल


बरामदगी और आपराधिक पृष्ठभूमि

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से

15 चांदी के सिक्के,

तीन सोने की टूटी चूड़ियाँ,

₹31,500 नकद,

और पाँच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।


जांच के दौरान खुलासा हुआ कि सभी आरोपी पूर्व में अनेक आपराधिक मामलों में संलिप्त रहे हैं। विशेष रूप से अमन उर्फ राहुल पर 10 से अधिक मामले दर्ज हैं।

टीम को एसएसपी ने दी सराहना

इस कार्रवाई में डीएसपी मनोज ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर सहित पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। एसएसपी पियूष पांडेय ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि है, और असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Comment