ज्वेलरी और नकदी लूट से व्यापारियों में दहशत, चैम्बर ने DGP से की शिकायत

SHARE:

जमशेदपुर, 4 सितंबर 2025 :सोनारी और बिष्टुपुर में 24 घंटे के भीतर हुए दो बड़े लूटकांडों ने जमशेदपुर के व्यापारियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने घटनाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए झारखंड पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता से दूरभाष पर बात कर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

बुधवार को सोनारी डिस्पेंसरी रोड स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े  ज्वेलरी की लूट हुई थी। इसके अगले ही दिन गुरुवार को बिष्टुपुर में व्यवसायी साकेत आगीवाल से बैंक में जमा करने जा रहे 30 लाख रुपये की नकदी बदमाशों ने मिर्ची पाउडर डालकर छीन ली।

चैम्बर अध्यक्ष मूनका ने कहा कि शहर के पॉश इलाकों में लगातार दो वारदातें कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। “व्यापारियों को सुरक्षित वातावरण न मिला तो व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा और निवेशक भी निवेश से कतरायेंगे,” उन्होंने चेताया।

उन्होंने पुलिस महानिदेशक से आग्रह किया कि दोनों घटनाओं के अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और लूटी गई ज्वेलरी व नकदी की बरामदगी की जाए।

चैम्बर पदाधिकारियों अनिल मोदी, राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु और कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया ने भी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment