साकची आमबगान मैदान में लगेगा मनोरंजन का मेला, सिटी एसपी करेंगे उद्घाटन
Jamshedpur :जमशेदपुर वासियों के लिए गर्मी की छुट्टियों में एक बार फिर खुशखबरी है। हर साल की तरह इस बार भी बहुप्रतीक्षित डिजनीलैंड मेला 2025 का आयोजन साकची स्थित आमबगान मैदान में 23 अप्रैल से होने जा रहा है। इस फन वर्ल्ड मेले का उद्घाटन जमशेदपुर के सिटी एसपी आईपीएस श्री कुमार शिवाशिष के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस मौके पर कई सम्मानित अतिथि मौजूद रहेंगे, जिनमें शामिल हैं:
उप पुलिस अधीक्षक (सिटी) – श्री सुनील कुमार चौधरी
उप पुलिस अधीक्षक (हेडक्वार्टर-1) – श्री भोला प्रसाद सिंह
पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) – श्री नीरज
पुलिस उपाधीक्षक (सीसीआर) – श्री मनोज कुमार ठाकुर
साकची थाना के इंस्पेक्टर – श्री आनंद कुमार मिश्रा
सुनामी झूला से लेकर रिवॉल्विंग चेयर तक – हर उम्र के लिए मनोरंजन
फन वर्ल्ड के आयोजक श्री चंद्रशेखर पर्वत ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस बार मेले में कई नए और रोमांचक झूले लगाए गए हैं।
मुख्य आकर्षण होंगे:
सुनामी झूला
रिवॉल्विंग चेयर झूला
सिंगापुर एयरलाइंस के विमान का प्रवेश द्वार थीम
टोरा टोरा और अन्य बच्चों के झूले
खरीदारी, स्वाद और रोजगार का संगम
मेले में केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि हस्तशिल्प, कॉटन गारमेंट्स, फर्नीचर, और हर राज्य के परिधान जैसी चीजें भी खरीदने को मिलेंगी। श्री पर्वत ने बताया कि “यह मेला मिनी भारत की झलक पेश करेगा और देश के अलग-अलग हिस्सों की संस्कृति और उत्पादों को एक मंच देगा।”
इसके साथ ही, मेले में की गई प्रत्येक खरीददारी स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने में सहायक होगी क्योंकि अधिकांश उत्पाद कुशल शिल्पकारों द्वारा बनाए गए हैं।
स्वादिष्ट व्यंजन और पारिवारिक मनोरंजन
बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के लिए यह मेला गर्मी की छुट्टियों का परफेक्ट गंतव्य है। यहां पर स्वादिष्ट व्यंजन और जायकेदार नाश्ते के कई विकल्प उपलब्ध होंगे, जिससे यह आयोजन एक परिवारिक मनोरंजन और खरीदारी का बेहतरीन मेल बन जाता है।
आयोजक मंडली की उपस्थिति
प्रेस वार्ता में आयोजक चंद्रशेखर पर्वत के साथ शत्रुघ्न गिरी, एडवोकेट समरेन्द्र सिंह, और कौशल किशोर पर्वत भी उपस्थित थे।
