Jamshedpur : प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर झामुमो का पलटवार, कहां विकास के नाम पर भाजपा ने झारखंड में कुछ नहीं किया

SHARE:

Jamshedpur : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए आगामी 25 मई को मतदान होना है. मतदान को मात्र छह दिन ही बाकी हैं. वहीं राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर से सटे घाटशिला क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के लिए वोट मांगे. इसके साथ ही उन्होंने इंडी गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा. इधर,  प्रधानमंत्री के जाने के कुछ घंटों बाद ही झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा. यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 4 जून को मतगणना के बाद साफ हो जाएगा कि हिंदुस्तान की जनता क्या चाहती है.

मीठी-मीठी गप-गप, कड़वा ना भाए

सुप्रियो ने मुहावरे के अंदाज में कहा कि मीठी-मीठी गप-गप, जैसे कड़वा आया वैसे ही चुपचाप. प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि एनएच 33 का निर्माण उनके द्वारा करवाया गया, जबकि एनएच 33 का निर्माण हेमंत सोरेन की सरकार में हुआ है. इसके पूर्व पांच साल भाजपा ने झारखंड पर राज किया, विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर एनएच का निर्माण कराया गया. वहीं धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट के बनाने के मामले में सुप्रियो ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि धालभूमगढ़ में भाजपा सरकार एयरपोर्ट बनाना चाहती थी, पर जेएमएम की सरकार बाधा बनी पर एयरपोर्ट का शिलान्यास तो 10 साल पहले किया गया. आज तक वहां एयरपोर्ट के लिए कोई कार्य नहीं हुआ.

घाटशिला में आकर घाटशिला के बारे में नहीं कहा

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री घाटशिला आए और घाटशिला के मुद्दों के बारे में भी नहीं कहा. घाटशिला में कई एचसीएल, नरवा, राखा माइंस जैसे माइंस की स्थिति के बारे में उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा. उन्होंने कहा कि जनसभा में जितने भी लोग मौजूद थे उनमें से कई लोग स्थानीय थे ही नहीं। सभी को बसों में भरकर ओडिशा और बंगाल से लाया गया था.

मोदी जी से पता चला कि जमशेदपुर का नाम जमशेद जी के नाम पर है
नरेंद्र मोदी के एक भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से आज पता चला कि जमशेदपुर शहर का नाम जमशेद जी टाटा के  नाम पर रखा गया है. आज मोदी जी ने सभा में यह बात कही. मोदी जी के अनुसार झारखंड में जेएमएम सरकार की वजह सो कोई भी उद्योग यहां आना नहीं चाहती है. इस पर सुप्रियो ने कहा कि जब राज्य में भाजपा की सरकार थी और रघुवर दास उसके मुख्यमंत्री तब सरकार ने मोमेंटम झारखंड के नाम पर पूरे राज्य में घोटाले किए और मोदी जी ने रघुवर दास को बचाने के लिए उन्हें राज्यपाल बना दिया. हर विधानसभा में एक लाख वोटों से इंडी गठबंधन जीत रहा है. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी जी जब-जब यहां आएंगे तब तब इंडी गठबंधन को मजबूती मिलेगी. पहले यह तय था कि जेएमएम हर विधानसभा में 50 हजार वोटों से जीत रही, पर अब मोदी जी के आने से यह तय है कि जेएमएम हर विधानसभा से एक लाख वोटों से जीत रही है.

Leave a Comment