जमशेदपुर 8 जुलाई 2025। स्मार्ट होम और मॉड्यूलर फर्नीचर की दिशा में झारखंड ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। Rayon Plus द्वारा संचालित IWAS मॉड्यूलर किचन और बॉडरॉबस का झारखंड में पहला शोरूम मंगलवार को जमशेदपुर के काशीडीह में विधिवत रूप से उद्घाटित किया गया। इस मौके पर जमशेदपुर पश्चिमी क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय ने फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में विधायक ने शोरूम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और IWAS के पहले ग्राहक, शिवम कंस्ट्रक्शन के मालिक वीरेंद्र सिंह को विशेष बधाई दी। उन्होंने मॉड्यूलर फर्नीचर की बढ़ती उपयोगिता को भी सराहा।
IWAS शोरूम के प्रोपराइटर एवं ऑपरेशन मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य में मॉड्यूलर फर्नीचर की मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा,
“ग्राहकों को समय पर डिलीवरी, कारपेंटर के तुल्य दर, बेहतर क्वालिटी, दस साल की वारंटी और दो साल की फ्री सर्विस जैसे फायदे मिलते हैं। यही कारण है कि लोग अब ब्रांडेड मॉड्यूलर फर्नीचर की ओर आकर्षित हो रहे हैं।”
राजेश कुमार ने यह भी जानकारी दी कि शोरूम उद्घाटन के मौके से लेकर आगामी एक सप्ताह तक ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही है।
इस मौके पर शोरूम के प्रोपराइटर अभय नारायण लाल, कंपनी के अन्य प्रतिनिधि राजेश सिंह चंद्रवंशी समेत कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।
