New Delhi : यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला आज (14 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली भिड़ंत
यह पहला मौका है जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इसी कारण देशभर में इस मैच का कड़ा विरोध हो रहा है। विपक्षी दलों ने आज कई राज्यों में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
सरकार का रुख और विपक्ष का विरोध
विरोध के बीच सरकार का कहना है कि वह टीम इंडिया को आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट में भाग लेने से नहीं रोक सकती। वहीं विपक्षी दल इस मैच को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
पूर्व खिलाड़ियों की राय
पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि विवाद से अलग रहकर भारतीय टीम को केवल अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए और इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य बनाना चाहिए।