How to read deleted messages of whatsapp know the process in simple steps – News18 हिंदी

SHARE:


हाइलाइट्स

WhatsApp के डिलीट मैसेज पढ़ने का तरीका.
सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें.
WhatsApp में डिलीट किए हुए मैसेज होंगे.

नई दिल्ली. एंड्रॉयड हो या आईफोन सभी में वॉट्सऐप होता है. लोग फोनबुक से ज्यादा इस्तेमाल वॉट्सऐप का करते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ें और उससे पहले ही मैसेज भेजने वाला उसे डिलीट कर देता है. कुछ लोग इसकी परवाह नहीं करते, मगर कई लोगों को बेचैनी होने लगती है कि आखिर क्या मैसेज भेजा था, जिसे कि डिलीट कर दिया. यदि आपको भी ऐसी ही बेचैनी होती है तो ये खबर आपके बेहद काम आएगी. हम आपको वॉट्सऐप से डिलीट हो चुके मैसेज पढ़ने की ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जो अपने आप में खास है. हर किसी को इस ट्रिक के बारे में पता नहीं होता.

जब भी कोई व्यक्ति मैसेज डिलीट करेगा, आप उसे फोन करके कह सकते हैं कि उसने फलां मैसेज किया था. जब हर बार आप उसे बताएंगे तो वह हैरान रह जाएगा कि ऐसा कैसे मुमकिन है. तो चलिए बताते हैं वॉट्सऐप से डिलीट हो चुके मैसेज को पढ़ने का तरीका-

WhatsApp के छुपे हुए फीचर्स
वॉट्सऐप समय-समय पर जरूरत के हिसाब से अपडेट रोल आउट करता रहा है. इन अपडेट में वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स जुड़ते हैं. यहां हम आपको एक ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको डिलीट ऑल किए हुए मैसेज आसानी से पढ़ने के लिए मिल जाएंगे. इसके लिए आपको केवल राइट-लेफ्ट करते हुए बस कुछ टैब क्लिक करने होंगे.

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने चार Smartphone की कीमत 20 हजार रुपये तक की कम, महंगे-महंगे फोन इसमें शामिल

WhatsApp के डिलीट मैसेज पढ़ने का तरीका

  • सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको एडवांस सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना है.
  • ये प्रोसेस पूरा करने के बाद एक नया पेज आएगा, जिसमें आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री मिलेगी. इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑन होनी चाहिए. अगर ये पहले से ऑन है तो स्क्रॉल करके WhatsApp वाले ऑप्शन को क्लिक करें और आपके सामने WhatsApp में डिलीट किए हुए मैसेज होंगे.

आपको बता दें वॉट्सऐप पर आपको ऐसी ही कई दूसरे मजेदार फीचर भी मिल जाएंगे. जिनके यूज से आप स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट बन जाएंगे.

Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp status

Source link

Leave a Comment