Jamshedpur : गोविंदपुर के दो बिजली उपभोक्ताओं को पिछले एक वर्ष से बिजली बिल नहीं मिलने के बाद एकमुश्त भारी भरकम बिल थमाए जाने और उसमें से एक उपभोक्ता का कनेक्शन काटे जाने के मामले में सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष सह मजदूर नेता राजेश सामंत के नेतृत्व में विद्युत विभाग के महाप्रबंधक बिष्टुपुर और कार्यपालक अभियंता करणडीह से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
राजेश सामंत ने बताया कि एक उपभोक्ता का बिल अधिक आने की वजह से विभाग ने उसका कनेक्शन काट दिया था, जबकि दूसरे उपभोक्ता को एक साल बाद मोटी रकम का बिल थमा दिया गया, जिससे दोनों परिवारों पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग ने एक उपभोक्ता का मात्र ₹400 का RCDC बिल कटवाकर उसका कनेक्शन पुनः जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही दोनों उपभोक्ताओं के बिल की विभागीय जांच कर उन्हें संशोधित और उचित बिल जारी करने का आश्वासन दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद सदस्य एवं विद्युत विभाग चेयरमैन (पूर्वी सिंहभूम) खोगेन महतो, सामाजिक सेवा संघ अध्यक्ष राजेश सामंत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजू बेसरा, झारखंड आंदोलनकारी छोटे सरदार, रूपम सिंह, पूर्णिमा पाल, मनोज चौरसिया समेत अन्य लोग शामिल थे।
राजेश सामंत ने इस पूरे मामले में विभाग द्वारा लिए गए त्वरित निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं को लेकर सामाजिक सेवा संघ सदैव तत्पर रहेगा।
