Ghorabanda Maternity Center गोविंदपुर और लुआबासा समेत 10 पंचायतों की गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए घोड़ाबांदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24×7 प्रसूति केंद्र का उद्घाटन, मंत्री इरफान अंसारी और विधायक मन की मौजूदगी में हुआ

Jamshedpur. :जमशेदपुर के घोड़ाबंधा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब गर्भवती महिलाओं को चौबीसों घंटे प्रसव की सुविधा मिलेगी। रविवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित एक समारोह में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस 24×7 प्रसूति केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष, और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।


क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

घोड़ाबंधा, गोविंदपुर, लुआबसा सहित कुल 10 पंचायतों की महिलाओं के लिए यह प्रसूति केंद्र एक बड़ी राहत लेकर आया है। वर्षों से महिलाएं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग कर रही थीं, जो अब जाकर पूरी हुई है। अब स्थानीय महिलाओं को प्रसव के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।



विधायक और जिला परिषद सदस्य ने जताया मंत्री का आभार

कार्यक्रम के दौरान विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री इरफान अंसारी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार जनता से किए हर वादे को निभा रही है और यह प्रसूति केंद्र उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।



“जनता की जरूरतों पर त्वरित कार्रवाई की गई” – डॉ परितोष

डॉ परितोष ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए विधायक से विशेष अनुरोध किया था। विधायक मंगल कालिंदी के आग्रह पर मंत्री इरफान अंसारी ने इस दिशा में त्वरित कदम उठाया और आज क्षेत्र की महिलाओं को एक सशक्त स्वास्थ्य सुविधा का तोहफा मिला है।


आगे क्या?

इस प्रसूति केंद्र के संचालन के लिए प्रशिक्षित स्टाफ, दवाइयों की उपलब्धता और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक गर्भवती महिला को सुरक्षित और समय पर प्रसव सुविधा उपलब्ध हो।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।

Mango flyover construction आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस ने जमशेदपुर में मानगो फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालने के आरोप में विधायक सरयू राय के खिलाफ ज्ञापन सौंपा, कानूनी कार्रवाई और बड़े पैमाने पर आंदोलन की चेतावनी दी

Bagbera water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा निजी पानी के टैंकर की व्यवस्था कर बागबेड़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों को राहत पहुंचाई गई है, जिससे पूरे भीषण गर्मी में मुफ्त पेयजल सुनिश्चित हुआ है।