Palamu: जिले के मनातू थाना क्षेत्र के जंगलों में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने संगठन के 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर मुखदेव यादव को मार गिराया। मौके से इंसास रायफल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 10 लाख के इनामी नक्सली शशिकांत गंझू को पकड़ने के लिए कोबरा-209, जगुआर और जिला पुलिस बल के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान सुबह करीब 7:30 बजे मनातू के बंशी खुर्द और तरहसी थाना क्षेत्र के काश जंगल के बीच नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने शहादत का लिया बदला
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में मुखदेव यादव मारा गया है। मौके से बड़ी संख्या में कारतूस और खोखे भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई उन दो जवानों की शहादत का जवाब है, जो 3 सितंबर को मनातू के केदल इलाके में नक्सली मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे।
इलाके में अभी भी सर्च जारी
मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके को 200 से अधिक जवानों ने घेर रखा है। रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें अब भी आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस का असली टारगेट शशिकांत गंझू है, जिसके खिलाफ अभियान जारी है। पलामू एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर रवाना हो चुके हैं।