अरुण सिंह राजा ने परिवार संग की पूजा-अर्चना, शिवालय गूंजे हर-हर महादेव के जयकारों से

SHARE:

Jamshedpur : सावन माह की पहली सोमवारी के अवसर पर जमशेदपुर के साकची स्थित चेनाब रोड के शिव दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस पावन अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह राजा ने अपनी पत्नी वसुंधरा सिंह और बेटी आस्तिका सिंह के साथ अहले सुबह भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की।

सावन की सोमवारी पर मंदिर परिसर ‘बोल बम’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने गंगा जल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, फल-फूल अर्पित कर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हुए परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।

गेरुआ वस्त्रधारी श्रद्धालुओं की रही विशेष उपस्थिति

सुबह से ही गेरुआ वस्त्रधारी शिवभक्तों की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण में देखी गईं। कई कांवड़िए दूर-दराज से जल लेकर मंदिर पहुंचे और शिवलिंग पर अभिषेक किया।

पूरे परिसर में रहा भक्तिमय माहौल

मंदिर में आरती, भजन और कीर्तन की गूंज से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया था। श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं।

इस मौके पर अरुण सिंह राजा ने कहा सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। यह समय आत्मिक शुद्धि और आस्था के साथ जीवन को सकारात्मक दिशा देने का है। भगवान शिव से यही प्रार्थना है कि राज्य और देश में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे।

Leave a Comment