जमशेदपुर 25 मई 2025 — फोटोग्राफर सोसायटी ऑफ झारखंड के तत्वावधान में आज एकदिवसीय सिनेमैटिक फिल्म मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य फोटोग्राफरों को वेडिंग सिनेमैटोग्राफी के आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना था।

इस विशेष वर्कशॉप में बतौर प्रशिक्षक मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी श्री सुखदीप सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने फोटोग्राफरों को फ्रेमिंग, लाइटिंग, सब्जेक्ट प्लेसमेंट, स्टोरी क्रिएशन जैसी बारीकियों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे एक वेडिंग शूट को सिनेमैटिक टच देकर उसे एक शॉर्ट फिल्म का रूप दिया जा सकता है। श्री सिंह ने कैमरा डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से इन पहलुओं को व्यावहारिक रूप में भी समझाया।

इस आयोजन को सफल बनाने में फोटोग्राफर समिति के सक्रिय सदस्यों श्री सुमन शर्मा, तपन घोष, नितेश कुमार, शंकर गोराई, सूरज नमन, उदय लाल, डी. सुब्रमण्यम आचारी, दिनेश महतो, प्रकाश रजक, सतीश कुमार, प्रतीक चौरसिया, प्रतीक, राकेश विभूति, ऋषभ राज, अशोक महतो, कार्तिक महतो, मनोज, विवेक, पप्पू, गंगा, अरूप, प्रशांत कुमार, भीमसेन दास, अभिषेक कुमार पांडे, अजय कुमार शर्मा, हर्ष शर्मा, दीदार सिंह भोगल, रॉकी, विकी, राकेश, मनोज, शंकर सहित अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।फोटोग्राफर सोसायटी ऑफ झारखंड की इस पहल की सभी प्रतिभागियों ने सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन की अपेक्षा जताई।
