Chaibasa / Chakrdharpur : चक्रधरपुर में एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने शिक्षक के पद और सामाजिक व पारिवारिक रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है. 65 साल के शिक्षक ने अपने ही नाबालिग भतीजे को अपनी हवस का शिकार बनाया है और उसे 8 महिने का गर्भवती बना दिया है. इस घटना के खुलासे के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में आरोपी सेवानिवृत्त शिक्षक को जूते-चप्पल की माला पहना कर पुरे गांव में घुमाया. मामला चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत का है.
बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला 65 वर्षीय वृद्ध शिक्षक अपने घर पर 17 साल की अपनी ही भतीजी को घर के कामकाज के लिए रखा था. इसके लिए भतीजी को पैसे का भुगतान भी करता था. चाचा के घर में कामकाज करने के बाद भतीजी वापस अपने घर आ जाती थी. लेकिन इसी दौरान रविवार 19 मई की सुबह भतीजी अपने घर में अचानक बेहोश होकर गिर गयी. लड़की के घरवाले समझ नहीं पाए की लड़की को क्या हुआ है. आनन-फानन में लड़की को बेहोशी की हालत में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जंहा डॉक्टर ने बेहोश नाबालिग लड़की की जांच की. जांच के बाद जब डॉक्टर ने बेहोशी का कारण उनके परिजनों को बताया तो उनके परिजनों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी.
लड़की की आपबीती सुनकर गांव में गुस्से का उबाल फुट पड़ा. गांव वालों ने रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मण हांसदा के घर पहुंचे और उसे घसीटकर घर से बाहर निकाला और उसे जूते चप्पल की माला पहनाकर पूरा गांव घुमाया गया. इस दौरान उसकी पिटाई की गयी. पिटाई के दौरान आरोपी रिटायर्ड शिक्षक का बेटा अपने पिता को बचाने के लिए बीच बचाव करता रहा. दोनों की ग्रामीणों ने पिटाई भी की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं आठ महीने की गर्भवती नाबालिग लड़की का ईलाज अस्पताल में जारी है.