Jamshedpur : जे.एच. तारापोर स्कूल, जमशेदपुर में बुधवार को एक विशेष “करियर गाइडेंस फेयर” का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक एवं करियर से जुड़े भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था। यह आयोजन Educators India के सहयोग से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में देशभर के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। छात्रों एवं उनके अभिभावकों को न केवल विश्वविद्यालयों की प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रमों और स्कॉलरशिप की जानकारी दी गई, बल्कि विशेषज्ञों ने भविष्य के बदलते करियर ट्रेंड्स, कौशल विकास तथा रोजगार के नए अवसरों पर भी विस्तृत चर्चा की।
प्रतिष्ठित संस्थानों की भागीदारी:
इस करियर फेयर में भाग लेने वाले प्रमुख विश्वविद्यालयों में शामिल थे:
एसआरएम यूनिवर्सिटी, आंध्र प्रदेश
अमृता विश्व विद्यापीठ
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी
एलायंस यूनिवर्सिटी
आरवी यूनिवर्सिटी
एमिटी यूनिवर्सिटी, रांची
जीएलए यूनिवर्सिटी
सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी
एसजीटी यूनिवर्सिटी
अडामस यूनिवर्सिटी
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
बेनेट यूनिवर्सिटी
आईआईएलएम यूनिवर्सिटी
कलिंगा यूनिवर्सिटी
व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल
यूआईडी – कर्णावती यूनिवर्सिटी
बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी
चाणक्य यूनिवर्सिटी
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विशेषज्ञों से आमने-सामने बातचीत करने का भी अवसर मिला, जिससे उन्हें अपने करियर विकल्पों को बेहतर समझने और योजना बनाने में सहायता मिली। विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी के पारंपरिक विषयों से लेकर डिज़ाइन, मीडिया, मैनेजमेंट, डाटा साइंस, एआई और उद्यमिता जैसे आधुनिक क्षेत्रों पर भी विशेष चर्चा की गई।
अभिभावकों के लिए भी यह फेयर अत्यंत उपयोगी साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर अपने बच्चों के लिए उपयुक्त करियर दिशा तय करने में मदद पाई।
