Justice for Sneha Kumari : स्नेहा कुमारी को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च, उच्चस्तरीय जांच की मांग

SHARE:

Jamshedpur :  बिहार की मेधावी छात्रा स्नेहा कुमारी हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग तेज होती जा रही है। बुधवार को कुशवाहा संघ, जमशेदपुर के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कैंडल मार्च साकची स्थित कुशवाहा विभाग से साकची गोलचक्कर तक निकाला गया। संघ के अध्यक्ष शिव कुमार भक्त के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

दुष्कर्म के बाद हत्या, प्रशासन की भूमिका संदिग्ध

गौरतलब है कि 1 फरवरी 2025 को सासाराम, बिहार की छात्रा स्नेहा कुमारी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। इसके बाद उसे वाराणसी स्थित गर्ल्स हॉस्टल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। परिजनों और प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसमें हॉस्टल संचालक समेत कई लोगों की संलिप्तता हो सकती है।

आक्रोशित लोगों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जल्दबाजी में जबरन पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करवाना बेहद संदेहास्पद है। प्रदर्शनकारियों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की।

संघ ने सरकार से की निष्पक्ष जांच की मांग

कुशवाहा संघ के अध्यक्ष शिव कुमार भक्त ने कहा कि स्नेहा कुमारी की मौत के पीछे की सच्चाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने बनारस प्रशासन की भूमिका की भी जांच कराने की मांग की और सरकार से उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

कैंडल मार्च में नवल किशोर प्रसाद, सुशील सिंह, अतुल आनंद, आशा भूमि, संगीता देवी, संजय कुमार, राहुल प्रसाद, मनोज पूजाद, अनूप सिंह, किशोरी प्रसाद सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। संघ ने स्पष्ट किया कि जब तक स्नेहा को न्याय नहीं मिलेगा, उनका संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें