साहिबगंज: देश के पूर्वोतर छोड़ पर बसे हुए मिजोरम के साईरंग रेलवे स्टेशन से आनंद विहार के बीच चलाई गई नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का रविवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने पर राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चालक दल के सदस्यों समेत अन्य रेलकर्मियों का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर भव्य तरीके से स्वागत किया। जहां आपको बता दें कि आजादी के 78 वर्षों के बाद रेलमार्ग से अछूता मिजोरम जैसे राज्य में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 3 प्रमुख ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उधर साईरंग से आनंद विहार के बीच चलने वाली नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के साहिबगंज पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड राज्य के एकमात्र जिला साहिबगंज जिले में राजधानी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों का ठहराव देने से यहां के लोगों में खुशी का माहौल है। जहां राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने से पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम से झारखंड का एकमात्र जिला साहिबगंज सीधा जुड़ गया है जिससे यहां के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इस मौके पर राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा, रामानंद साह, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय पटेल समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
