Big action by excise : एमजीएम थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की अवैध विदेशी शराब जब्त, दो गिरफ्तार, तीन फरार

जमशेदपुर। राज्य में अवैध शराब कारोबार पर लगाम कसने के प्रयासों के तहत उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर सहायक आयुक्त, उत्पाद के निर्देश पर विभागीय टीम ने एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा-सिमुलडांगा मार्ग पर छापेमारी करते हुए लगभग दस लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब जब्त की है।

सूचना के अनुसार, आर.वी.एस कॉलेज के पास एक छोटे मालवाहक वाहन (Ashoka Leyland, Model: Bada Dost) से दो ऑटोरिक्शा में शराब की पेटियां लोड की जा रही थीं। विभागीय टीम के मौके पर पहुंचते ही वाहन चालकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों की सतर्कता से दोनों ऑटोरिक्शा चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि मालवाहक वाहन का चालक पास के जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया।

वाहन की तलाशी लेने पर भूसे के बोरे के नीचे छिपाकर रखी गई Royal Gold Cup Whisky की कुल 180 पेटी जब्त की गई, वहीं दोनों ऑटोरिक्शा से 03-03 पेटी बरामद हुईं।

प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि इस शराब की खेप को रांची से मंगवाया गया था। इस अवैध कारोबार में कुख्यात शराब तस्कर नीरज गुप्ता और निखिल कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह का नाम सामने आया है, जिन्होंने अपने सहयोगी मनोज वर्मा उर्फ चिकना के जरिये शराब को शहर के विभिन्न हिस्सों में आपूर्ति कराने की योजना बनाई थी।

उत्पाद विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विभाग का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार और फरार अभियुक्तों की सूची इस प्रकार है:

फरार अभियुक्त:

1. निखिल कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह – पिता: अखिलेश्वर सिंह, सहारा सिटी, आजाद बस्ती, मानगो

2. नीरज गुप्ता – पिता: जगदीश गुप्ता, सीतारामडेरा

3. मनोज वर्मा उर्फ चिकना – पिता: जगदीश वर्मा, पोस्ट ऑफिस रोड, मानगो

गिरफ्तार अभियुक्त:
4. बबलू केशरी – पिता: रामजी केशरी, आदर्श नगर, मानगो
5. संजय मल्लिक – पिता: रॉबिन मल्लिक, डिमना बस्ती

उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से शहर में फैले अवैध शराब नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाइयां और तेज की जाएंगी।

Leave a Comment

Pahalgam terror attack जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया, आतंकवाद का पुतला जलाया और पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक सैन्य कार्रवाई की मांग की जिसमें 27 पर्यटक मारे गए थे।