Baghbeda Sub Health Center जमशेदपुर के बागबेरा कॉलोनी में कांग्रेस नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को ज्ञापन सौंपकर 20,000 से अधिक की स्थानीय आबादी के लिए एक उप-स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की मांग की।

Jamshedpur :बागबेड़ा कॉलोनी की करीब 20,000 की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। इस मुद्दे को लेकर बागबेड़ा मंडल कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से मिला और कॉलोनी में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग को लेकर उन्हें मांग पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बागबेड़ा मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज नारायण यादव ने किया। बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी में कोई उप स्वास्थ्य केंद्र नहीं है, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों और सीनियर सिटीज़नों को प्राथमिक इलाज के लिए दूरदराज़ जाना पड़ता है। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने भी मंत्री के समक्ष समस्याएं रखीं और कहा कि पूर्व में भी इस मुद्दे को उठाया गया था, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला।

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा कर जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे और बागबेड़ा को भी इसका लाभ मिलेगा।

मौके पर उपस्थित नेता:
इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि कद मुंडा, रवि, ओपी समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। सभी ने एक सुर में उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग को ज़रूरी बताया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Bagbera waste disposal बागबेड़ा के बढ़ते कचरा संकट पर आखिरकार प्रशासनिक ध्यान गया क्योंकि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और विधायक संजीव सरदार ने पंचायती राज विभाग पर तत्काल कचरा प्रबंधन कार्रवाई के लिए दबाव डाला।

Journalist Sanjeev Mehta recovery वरिष्ठ पत्रकार  प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता को गंभीर ब्रेन हेमरेज के बाद 2 दिन बाद आया होश सरायकेला-खरसावां प्रेस क्लब द्वारा समय पर जुटाई गई क्राउड-फंडिंग और टीएमएच में विशेषज्ञ देखभाल के कारण उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ।