बागबेड़ा कॉलोनी में दो दिनों से जलापूर्ति ठप, विधायक संजीव सरदार व राजकुमार सिंह कर रहे राहत कार्य, सोमवार तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद

SHARE:

Jamshedpur: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जल संकट ने विकराल रूप धारण कर लिया है। पानी टंकी के पंप में खराबी आने के कारण पिछले दो दिनों से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। इससे 1140 क्वार्टरों के निवासी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों को या तो महंगे दामों पर पानी खरीदना पड़ रहा है या फिर दूरदराज के इलाकों से पानी लाना पड़ रहा है।

एसडीओ ने दी आश्वासन – सोमवार शाम तक शुरू होगी आपूर्ति

पंचायत समिति सदस्य (पंसस) सुनील गुप्ता ने इस गंभीर समस्या को लेकर पीएचईडी विभाग के एसडीओ जितेंद्र कुमार से वार्ता की, जिन्होंने आश्वासन दिया कि सोमवार शाम तक पंप की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा और जल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
सुनील गुप्ता ने बताया कि पंप हाउस की मोटर को लेथ मशीन में मरम्मत के लिए भेजा गया है, लेकिन बुथ, बेरिंग, चाबी हाउसिंग जैसे जरूरी उपकरण अब तक नहीं लग पाए हैं, जिसके चलते रविवार को भी जलापूर्ति नहीं हो सकेगी।

विधायक व पूर्व जिप उपाध्यक्ष ने संभाला मोर्चा

इस संकट की घड़ी में पोटका विधायक संजीव सरदार और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। विधायक संजीव सरदार की पहल पर जुस्को के टैंकर से कॉलोनी के रोड नंबर 1, 4 और 6 में मुफ्त पेयजल वितरण किया गया, जबकि राजकुमार सिंह ने अपने निजी टैंकर से रोड नंबर 5 और चित्रगुप्त पूजा मैदान क्षेत्र में पानी बंटवाया।
रविवार को भी पूरे बागबेड़ा कॉलोनी में इसी तरह जल वितरण की योजना है।

स्थानीय लोगों में नाराजगी, विभाग पर लापरवाही का आरोप

पंसस सुनील गुप्ता ने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति की मासिक बैठक वर्षों से नहीं हो रही, ऑपरेटरों का मासिक वेतन भी लंबित है और विभाग इस पूरे मामले में निष्क्रिय बना हुआ है। इन सभी कारणों से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी और आक्रोश है। इस संकट से निपटने में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य ओमप्रकाश, झामुमो दक्षिण बागबेड़ा पंचायत अध्यक्ष संजय महतो समेत अन्य लोग लगातार सक्रिय हैं।

Leave a Comment