जमशेदपुर, 25 अप्रैल: केरल समाजम मॉडल स्कूल, जमशेदपुर में आज 2024–25 शैक्षणिक सत्र का वार्षिक जूनियर पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में केरला पब्लिक स्कूल्स, जमशेदपुर के निदेशक श्री शरत चंद्रन और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल की अकादमिक निदेशक सुश्री लक्ष्मी शरत उपस्थित थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगीन नृत्य और प्रेरक गीत से हुई, जिसके बाद जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों ने नाट्यात्मक समूह पाठ के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में उप–प्रधानाचार्य सुश्री रीना बनर्जी ने स्कूल के विभिन्न शैक्षणिक एवं सह–पाठयेतर गतिविधियों का विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया, जिसमें पिछले वर्ष में छात्रों की उपलब्धियों और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति उनके योगदान का उल्लेख था।

सह–पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कक्षा IV की ख्याती प्रिया, कक्षा V के पल्लब सेनगुप्ता, कक्षा VI के साई देवांग्शु ढाल तथा कक्षा VII के नैतिक सवाड़िया को उनके सर्वांगीण विकास के लिए “ऑल-राउंडर” पुरस्कार से नवाज़ा गया। सामाजिक दायित्व निभाने में अग्रणी रहीं अक्षत जैसवाल (कक्षा II) को “बेस्ट कब” पुरस्कार मिला, दिव्या गुप्ता (कक्षा II) “बेस्ट बुलबुल” तथा कक्षा I के अथर्व गुप्ता व आशि “बेस्ट बनी” चुने गए।

विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री नंदिनी शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के समारोह बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास जगाने के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने उप–प्रधानाचार्य श्री ए.एल. अब्राहम, सुश्री रीना बनर्जी एवं सुश्री सुजाता सिंह और संपूर्ण शिक्षक–सदन को उनकी प्रेरक भूमिका के लिए धन्यवाद् दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों के सहयोग को भी कार्यक्रम की सफलता में अहम बताया। समारोह का समापन सभी अतिथियों और अभिभावकों द्वारा बच्चों को शुभकामनाएँ देने तथा आने वाले शैक्षणिक वर्ष के लक्ष्य निर्धारित करने के संकल्प के साथ हुआ।