जमशेदपुर में 7 मई को होगा एयर स्ट्राइक मॉक ड्रिल, उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, नागरिकों से की संयम बरतने की अपील

जमशेदपुर : मुख्य सचिव, झारखंड के निर्देश पर 7 मई को जमशेदपुर में एयर स्ट्राइक जैसी आपदा से निपटने को लेकर नागरिक सुरक्षा अभ्यास (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन समिति श्री अनन्य मित्तल ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में संबंधित विभागों और एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।



अभ्यास का समय और स्थान तय

मॉक ड्रिल का आयोजन अपराह्न 4 बजे से संध्या 7 बजे तक सी.एच. एरिया में किया जाएगा। इस दौरान पूरे क्षेत्र में पूर्ण ब्लैक आउट रहेगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने और घबराने की बजाय सहयोग करने की अपील की है। यह केवल एक पूर्वाभ्यास है जिसका उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है।

कैसे होगा मॉक ड्रिल का संचालन

4 बजे संभावित हमले की सूचना सायरन के माध्यम से दी जाएगी।

5 बजे चिन्हित बिल्डिंग से नागरिकों की सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया शुरू होगी।

संबंधित बिल्डिंग में बिजली, पानी, गैस की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी।

घायल व्यक्तियों को टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) ले जाया जाएगा, जबकि अन्य प्रभावितों को सेफ हाउस ‘निर्मल भवन’ पहुंचाया जाएगा।

शहर के सभी प्रमुख अस्पताल, अग्निशमन इकाइयाँ और एंबुलेंस सेवाएँ हाई अलर्ट पर रहेंगी।

ट्रैफिक रूट भी आवश्यकता अनुसार डायवर्ट रहेगा।




केंद्र और एजेंसियां रहेंगी सक्रिय

ड्रिल के दौरान सेंट्रल कमांड सेंटर साकची थाना स्थित सीसीआर से संचालित होगा, जिसका नंबर है: 0657-2431028। इसमें सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, होम गार्ड्स, एनसीसी और अन्य सुरक्षा बलों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

ब्लैक आउट में क्या करें, क्या न करें

प्रशासन ने सी.एच. एरिया के निवासियों से अपील की है कि वे ब्लैक आउट अवधि में जनरेटर, इन्वर्टर, सोलर लाइट आदि किसी भी प्रकार की रोशनी का उपयोग न करें। साथ ही कांच की खिड़कियों को बंद रखें या काले पर्दे से ढक दें।

सुबह होगी जागरूकता ड्रिल

पूर्वाह्न 11 बजे से सोनारी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, औद्योगिक संस्थान व चिन्हित स्कूलों में आपदा से निपटने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।



प्रशासन की जारी एडवाइजरी

1. अपने घरों का बिजली कनेक्शन बंद रखें।


2. अफवाहों से बचें और केवल सरकारी सूत्रों से जानकारी लें।


3. सुरक्षित स्थान जैसे बेसमेंट या अंडरग्राउंड संरचना में शरण लें।


4. मोबाइल और इंटरनेट के जरिए जानकारी प्राप्त करते रहें।


5. प्राथमिक चिकित्सा, पानी, सूखा भोजन आदि के साथ आपातकालीन किट तैयार रखें।


6. परिजनों से संपर्क में रहें और उनकी सुरक्षा की पुष्टि करते रहें।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एसडीएम धालभूम, सेना और रेलवे के अधिकारी, एयरपोर्ट प्रतिनिधि, जुस्को, मोबाइल सेवा प्रदाता, अग्निशमन विभाग समेत सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक प्रभावी रणनीति और बेहतर समन्वय को सुनिश्चित करना है।

Leave a Comment