Ranchi : झारखण्ड की माटी के सच्चे सपूतों शहीद भजोहरी महतो और गोमा सिंह की शहादत को नमन करते हुए आजसू पार्टी की ओर से रविवार को चांदनी चौक, गुरमा (NH-33) के पास एक विशेष फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य शहीदों की याद में खेल भावना को बढ़ावा देना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, हरेलाल महतो और आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह मौजूद थे।
शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि और संकल्प
कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद भजोहरी महतो और गोमा सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर उनके बलिदान को नमन किया।
विधायक तिवारी महतो ने कहा आजसू पार्टी केवल राजनीति नहीं करती, बल्कि झारखंड की संस्कृति, परंपरा और शहीदों की भावना को आत्मसात करती है। शहीदों की शहादत को सम्मान देना हमारी प्राथमिकता है।”
रामचंद्र सहिस ने कहा जब अन्य दल शहीदों के नाम पर सत्ता की राजनीति करते हैं, तब आजसू पार्टी उनके सपनों को साकार करने की दिशा में काम करती है। यही कारण है कि आज भी पार्टी के पास समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है।”
आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने भी कहा कि पार्टी हमेशा शहीदों की ऋणी रहेगी और उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए कृतसंकल्पित है।
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया और खेल के प्रति प्रेरित किया गया। आयोजन ने स्थानीय युवाओं में जोश और उत्साह का संचार किया।
स्वप्न कुमार सिंह देव, वनबिहारी महतो, सागेन हांसदा, अमल महतो, संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, संजय सिंह, धर्मबीर सिंह, कुणाकार महतो, मंगल टुडू, राकेश मुर्मू, ललन झा, चन्द्रश्वर पांडेय, ठाकुर दास महतो, निरंजन महतो, शैलेन्द्र सिन्हा, राजेश कर्मकार, मनु महतो, समरेश महतो, ललित सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।