Jamshedpur : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ने रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष परविंदर सिंह का साकची आमबगान के समीप गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने परविंदर सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
राकेश साहू ने कहा कि “कांग्रेस अब बड़े बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए झारखंड में भी अत्यंत संतुलित तरीके से जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।”
उन्होंने कहा कि इस कदम से झारखंड में आम जनता और युवाओं का जुड़ाव कांग्रेस से और मजबूत होगा।
युवा नेता राकेश साहू ने परविंदर सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे कांग्रेस परिवार के समर्पित कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने एनएसयूआई के दिनों से ही संगठन को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने विश्वास जताया कि परविंदर सिंह के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी।
राकेश साहू ने इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, डॉ. अजय कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू और कांग्रेस हाईकमान का आभार जताया जिन्होंने योग्य कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है।
