Jamshedpur : रंभा कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 25 सितंबर 2025 को विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों और फैकल्टी सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी कर स्वास्थ्य क्षेत्र में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की।
इस अवसर पर प्रतिभागियों और गणमान्य व्यक्तियों का औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद छात्रों के लिए एक शैक्षणिक सत्र आयोजित हुआ, जिसमें रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर मिसेज मोनिशा संतरा ने “सही दवा की जानकारी और उपयोग” विषय पर ज्ञानवर्धक वक्तव्य दिया। उन्होंने छात्रों को सुरक्षित और प्रभावी दवा उपयोग के प्रति जागरूक किया तथा गलत दवाओं के प्रयोग से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में रंभा कॉलेज ऑफ फार्मेसी की व्याख्याता मिस दीपिका महतो ने कहा कि “विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025 की थीम ‘थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट’ है।” उन्होंने हर वर्ष 25 सितंबर को इस दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य और महत्व समझाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्याता समीक्षा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर बी.एड. और स्नातक के व्याख्यातागण भी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह वैचारिक सत्र संपन्न हुआ।
