गोलमुरी दुर्गा पूजा कमिटी के 100 साल पूरे, सर्कस मैदान में भव्य पंडाल का उद्घाटन

SHARE:

जमशेदपुरगोलमुरी दुर्गा पूजा कमिटी ने इस वर्ष अपनी 100वीं वर्षगांठ का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया। गोलमुरी सर्कस मैदान में बने भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन सोमवार को विधायक पूर्णिमा साहू, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय सिंह, वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार, समाजसेवी शिवशंकर सिंह समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर और नारियल फोड़कर किया।

उद्घाटन के मौके पर खास संदेश

विधायक पूर्णिमा साहू ने पंडाल की सराहना करते हुए कहा कि यह सिर्फ आस्था का प्रतीक ही नहीं बल्कि समाज को भ्रूण हत्या रोकथाम, ट्रैफिक सुरक्षा और महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक भी कर रहा है।

अभय सिंह ने कामना की कि माता दुर्गा की कृपा से जमशेदपुर में बारिश थमे और श्रद्धालु परिवार संग आराम से पूजा का आनंद उठा सकें।

दिनेश कुमार ने कहा कि यह उत्सव शक्ति और समृद्धि का प्रतीक है, जो एकता और पारिवारिक संबंधों को और मजबूत करता है।

शिवशंकर सिंह ने भी भक्तों को संबोधित किया और इस ऐतिहासिक पल पर समिति को शुभकामनाएँ दीं।


100वीं वर्षगांठ की खासियत

समिति अध्यक्ष मनोज खत्री ने बताया कि इस वर्ष पंडाल को विशेष विद्युत सज्जा से सजाया गया है। सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन भक्तों के लिए भोग वितरण की व्यवस्था रहेगी।

श्रद्धालुओं के लिए पट खुले

प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा से ही पंडाल आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। उद्घाटन के मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और माता के दर्शन किए।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियां

इस अवसर पर सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, समाजसेवी पप्पू सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी के आशुतोष सिंह, सुनील यादव, गुरुचरण सिंह बिल्ला, हरीश सिंह, गौतम कुमार, प्रवीर चटर्जी राणा सहित समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment