डायन बिसाही के शक में वृद्ध व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या, पुलिस ने दो लोगों को भेजा जेल

SHARE:

साहिबगंज: जिले में अब भी सरकार और जिला प्रशासन डायन जैसे विषयों के कुप्रथाओं को रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। जहां इस तरह की कुप्रथाओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से जिला प्रशासन के माध्यम से लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु कई प्रकार के कार्यक्रम कराए जाते रहे हैं लेकिन ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। जहां डायन बिसाही का ऐसा ही ताजा मामला जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां डायन बिसाही बोलकर एक वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गई है। जहां अंधविश्वास और डायन होने के शक में 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। उधर यह मामला बड़ा दुर्गापुर पंचायत के तेलों टोक गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर, ग्रामीणों ने बुजुर्ग गृहीया पहाड़िया पिता स्व. पहाड़िया को गांव के चौराहे पर एक पेड़ से बांधा और लाठी डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही मृतक की पत्नी चांदी पहाड़िन और बेटी सोनाली पहाड़िन का गंभीर आरोप है कि गांव के प्रधान के परिवार और अन्य ग्रामीणों ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Comment