Jamshedpur : आर.वी.एस. एकेडमी, मानगो, जमशेदपुर में हिंदी दिवस बड़े उत्साह और सांस्कृतिक उमंग के साथ मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय भाषा हिंदी के प्रति सम्मान जगाना और उसकी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना था।
कार्यक्रम में चेयरमैन बिन्दा सिंह, प्राचार्या वीशा मोहिन्द्रा और उप-प्राचार्या पूजा सुमन की उपस्थिति ने इसकी गरिमा बढ़ाई।
शुभारंभ एक मनमोहक स्वागत नृत्य से हुआ, जिसने पूरे माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। इसके बाद एक छात्र द्वारा हिंदी को राष्ट्र की एकता का सूत्र बताते हुए प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया गया।
छात्रों ने हिंदी साहित्य की समृद्धता और अभिव्यक्ति की विविधता को उजागर करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
“मात्रा एवं शब्द निर्माण” पर आधारित लघु नाटक ने हिंदी की संरचनात्मक सुंदरता को दर्शाया।
हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविता “जो बीत गई सो बात गई” के काव्य-पाठ ने सबका मन मोह लिया।
संवादात्मक कहानी-कथन और मुंशी प्रेमचंद की “पंच परमेश्वर” का नाट्य-प्रदर्शन न्याय, नैतिकता और सामुदायिक भावना का सशक्त संदेश लेकर आया।
“कविता की गीतमय प्रस्तुति” ने साहित्य और संगीत के संगम से कार्यक्रम को अलग सौंदर्य प्रदान किया।
प्राचार्या वीशा मोहिन्द्रा ने अपने संबोधन में कहा हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान की आत्मा है। इसे संरक्षित और प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है, ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे और वैश्विक स्तर पर आगे बढ़े।”
कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें चेयरमैन, प्राचार्या, शिक्षकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने इस आयोजन को भव्य सफलता दिलाने में योगदान दिया।
