भारत-पाक मैच का बायकॉट करने की अपील, जमशेदपुर से उठी जोरदार आवाज – अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद

SHARE:

जमशेदपुर। एशिया कप के बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जमशेदपुर से बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर ने कड़ा रुख अपनाते हुए इस मैच का पूर्णतः बहिष्कार करने का एलान किया है। परिषद का कहना है कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो लगातार भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देता है, निर्दोष नागरिकों और सैनिकों की हत्या करवाता है। ऐसे देश के साथ किसी भी प्रकार का खेल संबंध भारत के गौरव और शहीदों की शहादत का अपमान है।

परिषद के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने कहा, हम सब भारतपाक मैच का 101 प्रतिशत बहिष्कार करेंगे। टीवी मत ऑन करिए, यह पाकिस्तान को संदेश देने का समय है कि हम उसके आतंकवाद को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तानी आतंकियों ने जिस प्रकार महिलाओं का सिंदूर मिटाया और परिवार उजाड़े, उसके बाद पाकिस्तान से खेलना किसी भी रूप में उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि खेल का नाम लेकर आतंक को नजरअंदाज करना राष्ट्रहित के खिलाफ है।

सदस्य सुखविंदर सिंह, अमरेंद्र शर्मा, निर्मल कुमार, सत्य प्रकाश, कृष्ण मोहन सिंह, संतोष कुमार सिंह और निरंजन शर्मा ने भी सामूहिक रूप से कहा कि पाकिस्तान को अलग-थलग करना ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

लोगों से अपील करते हुए परिषद ने कहा कि पूरे देशवासियों को इस बार टीवी पर यह मैच बिल्कुल नहीं देखना चाहिए। परिषद ने दावा किया कि जमशेदपुर ही नहीं, देशभर में लाखों लोग इस मैच का बहिष्कार करेंगे और पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश देंगे कि भारत अब किसी भी स्तर पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा।परिषद के नेताओं ने केंद्र सरकार से भी मांग की कि पाकिस्तान से द्विपक्षीय खेल संबंधों को तत्काल बंद किया जाए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दबाव बनाया जाए ताकि पाकिस्तान को उसकी करतूतों का अंजाम भुगतना पड़े।