तीनपहाड़: मालदा रेलमंडल के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन से रविवार को मंथन संस्थान की शबनम प्रवीन व आरपीएफ की टीम ने रविवार को एक नाबालिग किशोरी का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया है। बताया जाता है कि नाबालिग किशोरी तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन पर सुबह से भटक रही थी तभी आरपीएफ और मंथन संस्था ने उसे अपने संरक्षण में लेकर नाबालिग किशोरी से पूछताछ की। जहां नाबालिग किशोरी ने अपना घर दुमका बताया और कहा कि वह दुमका से भटक कर तीनपहाड़ पहुंच गई हैं जिसके बाद नाबालिग किशोरी को आरपीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए मंथन संस्था को सुपुर्द कर दिया। उधर मंथन संस्था की शबनम प्रवीण ने बताया कि अग्रतर कार्यवाही की जा रही हैं।
