घाटशिला की जनता का अपमान, सांसद आदित्य साहू माफ़ी मांगें : विक्टर सोरेन

SHARE:

जमशेदपुर, 4 सितम्बर 2025 ।
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के हालिया बयान पर राजनीति गरमा गई है। आदित्य साहू ने एक कुख्यात अपराधी सूर्या हांसदा को “हीरो” बताते हुए कहा था कि “घाटशिला विधानसभा में असली श्रद्धांजलि सूर्या हांसदा को तब मिलेगी जब उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत मिलेगी।”

इस बयान पर झारखंड युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि घाटशिला की जनता और स्व. रामदास सोरेन जैसे तपे हुए नेता का अपमान भाजपा और उनके सांसद ने किया है।

विक्टर सोरेन के सवाल :

1. सूर्या हांसदा घाटशिला विधानसभा के किस प्रखंड, किस पंचायत और किस मौजा के निवासी या वोटर थे ?


2. घाटशिला और यहां की जनता के लिए उनका क्या योगदान रहा ?


3. जिस व्यक्ति पर हत्या, अपहरण, रंगदारी और आगजनी जैसे 32 से अधिक मामले दर्ज हों, क्या उसे घाटशिला का नायक बताना उचित है ?



सूर्या हांसदा बनाम रामदास सोरेन

सूर्या हांसदा : गोड्डा और साहेबगंज जिलों में हत्या, किडनैपिंग, रंगदारी और गोलीकांड सहित 32 से अधिक आपराधिक मामले।

स्व. रामदास सोरेन : तीन बार घाटशिला से विधायक, दो बार राज्य मंत्री, झारखंड आंदोलनकारी और शिक्षा सुधारक। उन्होंने सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, मॉडल स्कूल और विश्वविद्यालय जैसी विकास योजनाएं लाकर हजारों करोड़ की परियोजनाओं को मूर्त रूप दिया।


विक्टर सोरेन ने कहा कि ऐसे अपराधी की तुलना स्व. रामदास सोरेन से करना भाजपा की “घबराहट और खोखली राजनीति” को दिखाता है।

मांग और अपील

उन्होंने सांसद आदित्य साहू से माफी की मांग करते हुए कहा कि भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनकी राजनीति अपराधियों की महिमा मंडन पर टिकी है।
सोरेन ने जनता से अपील की कि वे इस अपमान का करारा जवाब आगामी उपचुनाव में दें।

Leave a Comment