जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के आवास पहुंचे। इस दौरान उनके साथ गांडेय की विधायक एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।
मुख्यमंत्री और विधायक ने स्व. रामदास सोरेन के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। दोनों नेताओं ने दिवंगत मंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि “रामदास सोरेन का निधन झारखंड की राजनीति और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका योगदान हमेशा लोगों को प्रेरित करता रहेगा।”
इस मौके पर झामुमो के कई वरिष्ठ नेता, जिला प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। पूरे माहौल में शोक और श्रद्धा का भाव दिखाई दिया।
