जमशेदपुर, 29 जुलाई 2025 –
CISCE जोनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2025 का आयोजन मंगलवार को KPS मानगो के प्रांगण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 12 स्कूलों के प्रतिभावान बॉक्सर ने भाग लिया, लेकिन सबसे अधिक ध्यान खींचा लोयोला स्कूल, टेल्को के दमदार प्रदर्शन ने।
लोयोला स्कूल के खिलाड़ियों ने अपनी शानदार प्रतिभा, अनुशासन और जोश के दम पर विभिन्न वर्गों में कुल 9 पदक जीतकर स्कूल और शहर का नाम रोशन किया। इनमें 4 स्वर्ण, 4 रजत, और 1 कांस्य पदक शामिल हैं।
🥇 स्वर्ण पदक विजेता
निशु उराँव – बालिका अंडर-14
कौशिकी कुमारी – बालिका अंडर-14
शान मुर्मू – बालक अंडर-14
सम्भावी मिश्रा – बालिका अंडर-17
🥈 रजत पदक विजेता
अंशिका कुमारी – बालिका अंडर-14
प्रत्यष्का – बालिका अंडर-14
इमोन मित्रा – बालक अंडर-14
आयुष कुमार राय – बालक अंडर-17
🥉 कांस्य पदक विजेता
संदीप गोराई – बालक अंडर-17
प्रतियोगिता में लोयोला स्कूल की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि अनुशासन और मेहनत के साथ कोई भी लक्ष्य दूर नहीं होता। स्कूल प्रशासन और शिक्षकों ने विजेताओं को हार्दिक बधाई दी है और आने वाले रीजनल राउंड के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
लोयोला स्कूल, टेल्को के प्रधानाचार्य ने कहा, “हमारे छात्रों ने न केवल मेडल जीते हैं बल्कि स्कूल के मूल्यों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है।”
शाबाश बच्चों! आगे बढ़ते रहो, भविष्य उज्ज्वल है। 🥊🏆
