जमशेदपुर, 20 जुलाई — उत्तर बागबेड़ा पंचायत के नया बस्ती क्षेत्र में पिछले एक महीने से चल रहे नि:शुल्क श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन शिविर के अंतर्गत रविवार को सैकड़ों मजदूरों को श्रमिक (लेबर) कार्ड वितरित किए गए। इस शिविर का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सरकार की योजनाओं से जोड़कर आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है।
सैकड़ों मजदूरों को मिला लाभ, अतिथियों ने किया वितरण
रविवार को आयोजित वितरण कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, वर्तमान उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, मुखिया गौरी टोप्पो, उपमुखिया मुकेश सिंह और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता बतौर अतिथि मौजूद रहे। अतिथियों ने मिलकर सैकड़ों श्रमिकों को कार्ड सौंपे।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप ठाकुर, विशाल, साजन कुमार, अमन, आनंद, बबलू साहू, दीपक सिंह, दिनकर, सोनू दास और कुंदन का सहयोग सराहनीय रहा।
श्रमिकों को योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ
कार्यक्रम में अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि “श्रमिक कार्ड प्राप्त करने के बाद मजदूरों को राज्य सरकार की कई योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा, जिससे वे स्वास्थ्य, शिक्षा, बीमा, पेंशन, आर्थिक सहायता जैसी सुविधाओं से लाभान्वित होंगे।”
श्रमिक कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
पंचायत प्रतिनिधियों ने श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी:
आधार कार्ड
बैंक पासबुक की प्रति
पासपोर्ट साइज फोटो
नॉमिनी का आधार कार्ड व बैंक विवरण
जो रह गए वंचित, उनके लिए आगे भी चलेगा शिविर
प्रतिनिधियों ने बताया कि “जो श्रमिक इस शिविर से अभी वंचित रह गए हैं, उनके लिए आगे भी पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन जारी रहेगा, ताकि कोई भी मजदूर योजनाओं से वंचित न रह जाए।”
जानिए, श्रमिक कार्ड के प्रमुख लाभ
झारखंड सरकार द्वारा जारी श्रमिक कार्ड धारकों को निम्न लाभ मिलते हैं:
बच्चों की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति
मातृत्व सहायता
मजदूरों के लिए बीमा और स्वास्थ्य सुविधाएं
आवास योजना का लाभ
पारिवारिक पेंशन
सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की पात्रता
