चलंत भोजनालय’ से अब तक 4000 लोगों को मिला भरपेट भोजन, हर सप्ताह होगी समीक्षा: विधायक सरयू राय

SHARE:

Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों को मात्र 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने वाली ‘चलंत भोजनालय’ योजना को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। विधायक सरयू राय द्वारा सोमवार को इस कार्यक्रम की मासिक समीक्षा की गई, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि 30 जून तक कुल 4000 लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। साथ ही, अब इस योजना की साप्ताहिक समीक्षा करने की घोषणा की गई है, ताकि गुणवत्ता और पहुंच को और बेहतर बनाया जा सके।

क्या है ‘चलंत भोजनालय’ योजना?

स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सहयोग से 4 जून 2025 को कदमा बाजार क्षेत्र से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। हर दिन दोपहर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक, जरूरतमंदों को 5 रुपये में पौष्टिक भोजन परोसा जाता है। भोजनालय की गाड़ी प्रतिदिन कदमा बाजार के सामने खड़ी होती है।



हर दिन बदलेगा मेन्यू, संतुलित रहेगा पोषण

योजना में सप्ताह के छह दिन अलग-अलग भोजन परोसा जाता है:

सोमवार: चावल, दाल, हरी सब्जी, अचार

मंगलवार: चावल, दाल, आलू-सोयाबीन की सब्जी, अचार

बुधवार: चावल, दाल, हरी सब्जी, अचार

बृहस्पतिवार: चावल, कढ़ी, आलू-सोयाबीन की सब्जी, अचार

शुक्रवार: चावल, दाल, आलू-चना की सब्जी, अचार

शनिवार: खिचड़ी, अचार, पापड़

रविवार: अवकाश



विधायक सरयू राय ने कहा यह योजना सिर्फ भोजन नहीं, बल्कि स्वाभिमान और सेवा का प्रतीक है। आगे से हर हफ्ते इसकी समीक्षा की जाएगी, ताकि योजना की पारदर्शिता और सेवा भाव बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि इस पहल को और अधिक क्षेत्रों में विस्तारित करने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक भोजन पहुंच सके।

Leave a Comment

और पढ़ें