Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने एक बार फिर जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सोनारी स्थित मिनी डिपो का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण बीते एक सप्ताह में उनका दूसरा दौरा था, लेकिन स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि मजदूरों की संख्या कम, सुपरवाइजर नदारद और जेएनएसी की निगरानी का कोई नामोनिशान नहीं मिला।
सरयू राय ने बताया कि डिपो पर केवल 20 मजदूर उपस्थित थे। सुपरवाइजर नदारद था। न तो हाजिरी का रजिस्टर मिला, न यह पता चल सका कि कौन मजदूर कहां डोर-टू-डोर सफाई के लिए गया है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट दर्शाता है कि जेएनएसी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) ने सफाई का जिम्मा केवल ठेकेदारों के भरोसे छोड़ दिया है, जिनकी मनमानी अब आम बात बन चुकी है।
पुरानी कमियां जस की तस, अफरातफरी का आलम
विधायक ने कहा कि पिछले निरीक्षण में जो खामियां देखी गई थीं, वही इस बार भी सामने आईं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ठेकेदार गैरहाजिर मजदूरों की उपस्थिति दिखाकर भुगतान करवा रहे हैं? क्या यह एक सुनियोजित लापरवाही नहीं? उन्होंने डिपो में तैनात मुंशी से जानकारी लेनी चाही, लेकिन वह भी किसी तरह की स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका।
जेएनएसी सोया है, ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं — सरयू राय
सरयू राय ने चेतावनी दी कि अगर नगर निगम ने निगरानी नहीं बढ़ाई, तो कचरा मोहल्लों में बिखरा रहेगा और जनता परेशान होती रहेगी। ऐसे ठेकेदारों को बदलना ही होगा। उन्होंने उप नगर आयुक्त से मांग की कि सोनारी मिनी डिपो पर नगर निगम की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, जिससे व्यवस्थाओं पर निगरानी रहे।
संग रहे कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता
निरीक्षण के दौरान जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, प्रशांत पोद्दार, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह, महेंद्र यादव, बाबू सिंह, नरेश बागती, संजय रजक, रवि शर्मा, संजय मुंडा सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी विधायक के साथ मौजूद रहे।
