सामाजिक सेवा संघ की पहल से मजदूरों को मिला बकाया वेतन

SHARE:

Jamshedpur : सरजामदा और राहरगोडा निवासी दो ठेका मजदूरों को जेम्को कंपनी के ठेकेदार द्वारा अप्रैल और मई महीने का वेतन नहीं दिया जा रहा था। मजदूरों ने अपने स्तर पर कई प्रयास किए, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अंततः इस मामले में सामाजिक सेवा संघ ने हस्तक्षेप किया।

संघ के अध्यक्ष सह मजदूर नेता राजेश सामंत ने ठेकेदार से सीधी बातचीत कर मजदूरों का बकाया वेतन दिलाया। मजदूरों ने गोविंदपुर स्थित मजदूर कार्यालय में सभी नेताओं को धन्यवाद देते हुए मिठाई खिलाकर आभार जताया।

इस नेक कार्य में झारखंड आंदोलनकारी नेता छोटे सरदार, मुखिया शिवलाल लोहरा, मनोज चौरसिया, पूर्णिमा पाल, और रूपम सिंह का भी सराहनीय सहयोग रहा।

राजेश सामंत ने कहा मजदूरों का हक दिलाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। कोई भी श्रमिक अपने पसीने की कमाई से वंचित न रहे, इसके लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे।

स्थानीय मजदूरों ने सामाजिक सेवा संघ की तत्परता और सक्रियता की सराहना की और भविष्य में भी सहयोग की उम्मीद जताई।

Leave a Comment

और पढ़ें