Mango Municipal Corporation : बरसात के पहले बड़े नालों की सफाई-उड़ाही हो जाए: सरयू राय

Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर एनडीए घटक दलों की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मानगो नगर निगम क्षेत्र में विकास योजनाओं को समन्वय के साथ लागू किया जाएगा, जिससे जनता को लाभ मिल सके और समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित हो।



मानसून से पहले नालों की उड़ाही जरूरी

बैठक में विशेष रूप से मानसून से पूर्व क्षेत्र के बड़े नालों की सफाई और उड़ाही की आवश्यकता को रेखांकित किया गया। श्री राय ने कहा कि नालों की समय पर सफाई नहीं होने से जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए।



पानी और साफ-सफाई सबसे बड़ी प्राथमिकता

मानगो क्षेत्र में पानी और साफ-सफाई की समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि बीते वर्षों में जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने में गंभीर अनियमितताएं बरती गईं, जिससे कुछ ऊँचे इलाकों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। विधायक ने निर्देश दिया कि सभी वॉल्व खोलकर उनकी जांच और मरम्मत कराई जाए, ताकि जलापूर्ति में सुधार हो।



समन्वय से होगा विकास

श्री राय ने स्पष्ट किया कि एनडीए के सभी घटक दलों—भाजपा, जदयू और लोजपा—को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि मंडल स्तर पर नियमित बैठकें कर स्थानीय समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी दलों को विश्वास में लेकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना चाहिए।

बैठक में मुख्य रूप से आशुतोष राय, नीरज सिंह, मुकुल मिश्रा, मुन्ना सिंह, राजीव सिंह, रवींद्र सिंह सिसौदिया, विनोद राय, फातिमा शाहीन, पवन सिंह, निसार अहमद, पिंटू सिंह (लोजपा), सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, पप्पू सिंह, संजीव मुखर्जी, संतोष भगत, लालू गौड़, प्रवीण सिंह, दीपक गौड़ समेत अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Comment