पाहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय सतर्क 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल के आदेश कंटोनमेंट क्षेत्रों में ब्लैकआउट रिहर्सल  जनता को सतर्क रहने के निर्देश



नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से 7 मई को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। मृतकों में अधिकांश पर्यटक शामिल थे।



मॉक ड्रिल में शामिल होंगे कई उपाय

सरकार की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, इस मॉक ड्रिल में एयर रेड सायरनों का संचालन, आम नागरिकों और छात्रों को हमले की स्थिति में सुरक्षित रहने के प्रशिक्षण, क्रैश ब्लैकआउट अभ्यास, प्रमुख संस्थानों की शुरुआती कैमुफ्लाजिंग और अद्यतन निकासी योजनाओं का पूर्वाभ्यास शामिल होगा।

फिरोजपुर में हुआ 30 मिनट का ब्लैकआउट रिहर्सल

रविवार को फिरोजपुर छावनी क्षेत्र में एक ब्लैकआउट रिहर्सल किया गया, जिसकी निगरानी स्टेशन कमांडर और छावनी बोर्ड ने की। स्थानीय पुलिस अधिकारी गुरजंत सिंह ने बताया कि रिहर्सल रात 9 बजे से 9:30 बजे तक चला। इस दौरान सभी लाइटें बंद रखी गईं और जिन वाहनों में लाइटें जली थीं, उन्हें बंद करने का निर्देश दिया गया। पुलिस ने सभी प्रमुख चौराहों पर निगरानी बढ़ा दी है।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कड़े कदम

पाहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सरकार ने सशस्त्र बलों को कार्रवाई की स्वतंत्रता दे दी है और राजनयिक व आर्थिक स्तर पर भी कड़े कदम उठाए हैं। इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात और पारगमन पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।

सभी दलों ने जताया समर्थन

केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति (CCS) की बैठक के बाद यह बताया गया कि यह हमला जम्मू-कश्मीर में हाल ही में शांतिपूर्ण चुनावों और क्षेत्र में विकास की प्रगति के बीच हुआ है। सरकार के इस रुख को सभी विपक्षी दलों ने भी समर्थन दिया है और हमले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]