SaraiKela में चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जानिए समारोह की पूरी जानकारी।

SHARE:



   Seraikela  : चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (D.C.P.O) नरेंद्र सिंह का विदाई समारोह सरायकेला स्थित चाइल्ड हेल्प लाइन के कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य, सी डब्ल्यू सी के सदस्य और विभिन्न समाजसेवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्प लाइन की कॉर्डिनेटर कविता मिश्रा, सी डब्ल्यू सी के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर, युवा संस्था के मुकेश कुमार पांडेय और चाइल्ड हेल्प लाइन के अन्य सदस्य जैसे समीर कुमार महतो, कंचन कुमार, विश्वाजित मोडक, कांग्रेस उरांव, संजय महतो, विश्वाजित सिंह, और चाइल्ड हेल्प लाइन की परामर्शदाता कुमारी मंगली मार्डी ने श्री नरेंद्र सिंह को माला पहनाकर और बुके दे कर उनका स्वागत किया।

सी डब्ल्यू सी के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर ने श्री नरेंद्र सिंह की सराहना करते हुए कहा कि वह बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं। उन्होंने हमेशा अपने सहकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार रखा और उनकी कार्यशैली प्रेरणादायक रही।

श्री नरेंद्र सिंह का स्थानांतरण कोडरमा के लिए किया गया है और उनके स्थान पर श्री संतोष ठाकुर सरायकेला के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

Leave a Comment