Ghagidih Central Jail के सामने हुई फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पढ़ें पूरी खबर जमशेदपुर से।

[the_ad id="14382"]


Jamshedpur : परसूडीह थाना क्षेत्र स्थित घाघीडीह सेंट्रल जेल के सामने 22 अप्रैल को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।



घटना का विवरण

घटना के दिन दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने घाघीडीह सेंट्रल जेल के ठीक सामने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद बदमाश एक पर्ची फेंककर मौके से फरार हो गए थे। पर्ची में अभिजीत मंडल उर्फ कांडी का नाम लिखा हुआ था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने जांच के दौरान चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते इस प्रकार हैं:

गणेश कर्मकार – एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा, ब्लू बेल्स हाई स्कूल के पास का निवासी

अविनाश कुमार – तुरियाबेड़ा निवासी

सौरभ सिंह उर्फ तोड़े – परसूडीह थाना क्षेत्र के गोल पहाड़ी निवासी

राजू मौर्य – कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी


आरोपी का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ सिंह उर्फ तोड़े का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। उसके खिलाफ सीतारामडेरा थाना में हत्या और लूट के दो संगीन मामले दर्ज हैं।

पुलिस का बयान

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि सभी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस फायरिंग से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित साजिश की भी गहनता से जांच कर रही है।

आगे की कार्रवाई

पुलिस अब यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस घटना के पीछे किसी बड़े गिरोह या साजिश का हाथ तो नहीं है। साथ ही जिन उद्देश्यों से पर्ची फेंकी गई थी, उसकी भी गहन जांच जारी है।



Leave a Comment

[the_ad id="14386"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="14386"]
[the_ad_group id="251"]