Astitva women empowerment अस्तित्व की जिला स्तरीय बैठक बर्मा माइंस में महिलाओं को स्वरोजगार, कुटीर उद्योग और सरकारी योजनाओं पर चर्चा के माध्यम से सशक्त बनाती है।


Jamshedpur :जमशेदपुर के बर्मा माइंस क्षेत्र में सामाजिक संस्था ‘अस्तित्व’ द्वारा एक क्षेत्र स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करना रहा। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमती अन्नू चौबे ने की।

बैठक में यह चर्चा हुई कि कैसे महिलाएं लघु और कुटीर उद्योग के माध्यम से अपने घर की आमदनी में योगदान दे सकती हैं। साथ ही, समूह बनाकर व्यवसाय शुरू करने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने पर भी जोर दिया गया।



गृहिणियों को भी मिल सकता है कमाई का बेहतर मौका

“घर के कामों के साथ भी हो सकता है खुद का रोजगार” – मीरा तिवारी

संस्था की संस्थापक सदस्य और सचिव श्रीमती मीरा तिवारी ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर महिला दिन के कुछ घंटे अपने लिए निकाल सकती है और अपने शौक या हुनर को रोजगार में बदल सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं चाहे तो छोटे स्तर पर व्यापार शुरू कर सकती हैं, जैसे – पापड़, अचार, सिलाई, बुटीक, ब्यूटी पार्लर आदि, जो आगे चलकर बड़ा स्वरूप ले सकता है।



सरकारी योजनाओं और लोन की दी गई जानकारी

दयाल बनर्जी ने बताया सरकारी सहायता पाने का तरीका

बैठक में विशेष रूप से ब्लॉक स्तर के सरकारी कर्मचारी दयाल बनर्जी ने हिस्सा लिया और महिलाओं को सरकारी लोन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे महिलाएं मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं।



महिलाएं करें संगठित प्रयास, मिलेगा बेहतर परिणाम

ग्रुप बनाकर काम करने की रणनीति पर हुई चर्चा

बैठक में महिलाओं को यह भी सुझाव दिया गया कि वे व्यक्तिगत रूप से नहीं, बल्कि समूह में मिलकर काम करें। इससे न केवल उन्हें बाजार उपलब्ध होगा, बल्कि उनकी उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी और सरकारी योजनाओं से सहयोग लेना भी आसान होगा।



प्रमुख महिलाएं रहीं उपस्थित

इस बैठक में बिंदु देवी, सोनी देवी, ममता यादव, ममता चौबे, चंदा देवी, मंजू देवी, पिंकी सिंह, निशि, रेखा देवी, मोउ आचार्य, राधा सिंह, संगीता देवी सहित कई सक्रिय महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने भविष्य में स्वरोजगार की दिशा में ठोस कदम उठाने की इच्छा जताई।

Leave a Comment