Jamshedpur: रमजान के पवित्र महीने के समापन के बाद कीताडीह स्थित शेरू खान के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माहौल खुशियों से भर गया, जहां समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दे रहे थे।
गणमान्य अतिथियों का सम्मान
इस विशेष अवसर पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य कविता परमार, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और समाजसेवी संतोष चौबे उपस्थित रहे। शेरू खान ने इन सभी अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
खास पकवानों से सजी महफिल
ईद के इस खास मौके पर मेहमानों के लिए पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। सेवई, लच्छा, ड्राई फ्रूट, फल और मिठाइयों से सजी दावत में सभी ने स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया।
समाज में भाईचारे का संदेश
इस समारोह में मौजूद सभी लोगों ने आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने ईद मिलन को एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया।
शेरू खान और उनकी टीम के सहयोग से यह ईद मिलन समारोह यादगार बन गया।
