Atal Park Tender आदित्यपुर अटल पार्क का ठेका राजमणि इंटरप्राइजेज ने 79.60 लाख रुपये में जीता। मॉर्निंग वॉकर्स के लिए एंट्री फ्री होगी, जबकि बुकिंग शुल्क तय किया गया है।

री-टेंडर के बाद 79.60 लाख में हुआ सौदा

आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 22 स्थित अटल पार्क के संचालन का ठेका राजमणि इंटरप्राइजेज को मिल गया है। मंगलवार को हुए री-टेंडर में राजमणि इंटरप्राइजेज ने 79.60 लाख रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाकर अगले तीन वर्षों के लिए यह ठेका हासिल किया।

चार कंपनियों ने किया टेंडर में भाग

टेंडर प्रक्रिया में कुल चार कंपनियों ने भाग लिया—

ओम एंटरप्राइजेज: 79.55 लाख रुपये

जय माता दी: 79.15 लाख रुपये

सेवा सदन: 73.75 लाख रुपये


हालांकि, अंत में राजमणि इंटरप्राइजेज ने सबसे ऊंची बोली लगाकर यह टेंडर अपने नाम कर लिया।

पिछली बार 1.04 करोड़ में हुआ था ठेका, लेकिन…

इससे पहले हुए टेंडर में बीएम इंटरप्राइजेज ने 1.04 करोड़ रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई थी। लेकिन समय पर भुगतान न करने के कारण कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया और उस पर 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद नगर निगम ने री-टेंडर जारी किया।

बुकिंग शुल्क और अन्य सुविधाएं

अटल पार्क में बुकिंग शुल्क इस प्रकार होगा—

एक फ्लोर: 15,000 रुपये + 18% जीएसटी + 1% लेबर सेस

दोनों फ्लोर: राशि होगी दोगुनी


इसके अलावा, पार्क में किचन और लॉन्ज की सुविधा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दी जाएगी।

मॉर्निंग वॉकर्स के लिए बड़ी राहत, नहीं लगेगा कोई शुल्क

राजमणि इंटरप्राइजेज के ओनर मनमोहन सिंह ने घोषणा की है कि मॉर्निंग वॉकर्स से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही, अटल पार्क को आम जनता के लिए खुला रखा जाएगा, जिससे लोग बिना किसी रोक-टोक के इसका आनंद ले सकें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

‘Water Man’ Rajkumar Singh amidst water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने जमशेदपुर के बागबेरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 500 लीटर की पानी की टंकी स्थापित की जिससे गर्मी से जूझ रहे छात्रों के लिए दैनिक मुफ्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हुई।

Janta Party National President Navneet Chaturvedi जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी का झारखंड के जमशेदपुर में भव्य स्वागत हुआ। अपने दौरे के दौरान उन्होंने शहीद ठाकुर जी पाठक प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया और पार्टी समर्थन पर चर्चा की

‘Water Man’ Rajkumar Singh amidst water crisis पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने जमशेदपुर के बागबेरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 500 लीटर की पानी की टंकी स्थापित की जिससे गर्मी से जूझ रहे छात्रों के लिए दैनिक मुफ्त पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हुई।

Janta Party National President Navneet Chaturvedi जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी का झारखंड के जमशेदपुर में भव्य स्वागत हुआ। अपने दौरे के दौरान उन्होंने शहीद ठाकुर जी पाठक प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया और पार्टी समर्थन पर चर्चा की

Pahalgam terror attack कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों के प्रति ब्रह्माकुमारी साकची शाखा ने दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की गई।