जमशेदपुर: श्रीनाथ रॉक गार्डेन में चोरी की घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश अब खुलकर सामने आने लगा है। छह घरों में हुई चोरी के बाद पीड़ित परिवारों ने बिल्डिंग निर्माण का काम रोक दिया। शुक्रवार को जब मजदूर काम करने पहुंचे, तो उन्हें काम करने से रोक दिया गया। इस पर गुस्साए मजदूरों ने मुख्य गेट बंद कर धरना दे दिया और जोरदार हंगामा किया।
मजदूरों का धरना, लोगों को बाहर जाने से रोका
हंगामे के दौरान मजदूरों ने कॉलोनी का मुख्य द्वार बंद कर दिया, जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। घरों में काम करने के लिए आईं नौकरानियों और अन्य कर्मचारियों को भी अंदर जाने नहीं दिया गया। इस स्थिति को देखते हुए कॉलोनीवासियों ने तत्काल गोविंदपुर थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची।
एक घंटे बाद पहुंची पुलिस, मामला हुआ शांत
करीब एक घंटे बाद टेल्को और बिरसानगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने कॉलोनीवासियों से मजदूरों को काम करने से न रोकने की अपील की। गेट करीब दो घंटे तक बंद रहा, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
बिल्डर की लापरवाही पर भड़के लोग
कॉलोनीवासियों का गुस्सा सिर्फ मजदूरों तक सीमित नहीं था, बल्कि वे बिल्डर से भी नाराज थे। स्थानीय लोगों का कहना था कि छह घरों में चोरी होने के बावजूद बिल्डर ने सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने के कारण लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन बिल्डर ने अब तक कोई समाधान नहीं निकाला।