टोल वसूली जारी, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नहीं
Adityapur :झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में स्थित आदित्यपुर टोल ब्रिज से गुजरने वाले लोगों के लिए खतरा लगातार बढ़ रहा है। ब्रिज के बीचों-बीच एक बड़ा गड्ढा बन चुका है, जिससे किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है। इसके बावजूद, टोल वसूली बदस्तूर जारी है, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
हादसों को न्योता दे रहा गड्ढा
आदित्यपुर टोल ब्रिज से प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। भारी वाहनों के दबाव और रखरखाव की कमी के कारण सड़क के बीच में गड्ढा बन गया है। यह गड्ढा न सिर्फ वाहनों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि बड़ी दुर्घटनाओं को भी न्योता दे रहा है।
प्रशासन की लापरवाही या जनता की मजबूरी?
टोल ब्रिज का उपयोग करने वालों से शुल्क वसूला जाता है, लेकिन उसके बदले में सुरक्षा और रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। प्रशासन की इस लापरवाही के कारण स्थानीय लोग और राहगीर परेशान हैं। सवाल यह उठता है कि जब टोल के रूप में पैसा लिया जा रहा है, तो सड़क की मरम्मत क्यों नहीं की जा रही?
जनता ने उठाई मांग, जल्द हो मरम्मत
स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द से जल्द इस गड्ढे को भरा नहीं गया, तो यह किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।